नदी के तेज बहाव में बह रहे युवक को प्रतापपुर पुलिस ने बचाया, ग्रामीणों ने की सराहना

नदी के तेज बहाव में बह रहे युवक को प्रतापपुर पुलिस ने बचाया, ग्रामीणों ने की सराहना
नदी के तेज बहाव में बह रहे युवक को प्रतापपुर पुलिस ने बचाया, ग्रामीणों ने की सराहना

सूरजपुर, 12 जुलाई 2025। प्रतापपुर पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई ने एक युवक की जान बचा ली, जो बाकी नदी के तेज बहाव में बह रहा था। इस साहसिक बचाव कार्य की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। दरअसल घटना शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 की है, जब पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान प्रतापपुर पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति चाचीडाड गांव के पास बाकी नदी के तेज बहाव में बहता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। शांति नगर के बाकी नदी पुल पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति तेज धारा में बह रहा था। पुलिस ने रस्सी फेंककर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन व्यक्ति रस्सी पकड़ नहीं सका।  

तत्काल, प्रतापपुर पुलिस ने ग्राम गोटगवा के ग्रामीणों को सूचित किया और उनके साथ मिलकर बांस और रस्सी की मदद से साहसिक बचाव अभियान चलाया। तेज बहाव के बावजूद पुलिस और ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और अज्ञात व्यक्ति को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के लिए उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) प्रतापपुर ले जाया गया।  

बचाए गए युवक ने अपना नाम विनय टोप्पो (19 वर्ष), पिता सहेश टोप्पो, निवासी जगन्नाथपुर, जाति उरांव बताया। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर उसे सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया।  इस बचाव कार्य में निरीक्षक अमित कुमार कौशिक, सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक विनोद परीडा, हरिशंकर, रवि शंकर चौबे, आरक्षक चालक जयप्रकाश पन्ना, आरक्षक अमर साय और सत्यनारायण ने सक्रिय भूमिका निभाई। विशेष रूप से प्रधान आरक्षक विनोद परीडा और आरक्षक चालक जयप्रकाश पन्ना ने तेज बहाव में नदी में उतरकर अपनी जान जोखिम में डालकर इस कार्य को अंजाम दिया।  

ग्रामीणों और प्रतापपुर के लोगों ने इस साहसिक कार्य की जमकर प्रशंसा की है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस और ग्रामीणों के बीच इस तरह के समन्वय से न केवल एक जिंदगी बची, बल्कि यह एकता और साहस का अनुकरणीय उदाहरण भी है।