नमनाकला चोरी कांड: बदायूं से मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

नमनाकला चोरी कांड: बदायूं से मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

अम्बिकापुर। गांधीनगर पुलिस और साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई ने नमनाकला में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना को सुलझा लिया है। उत्तरप्रदेश के बदायूं से मुख्य आरोपी तहजीब खान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और सोने की अंगूठी बरामद की है।प्रकरण के अनुसार, नमनाकला निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने 14 जुलाई 2025 को थाना गांधीनगर में शिकायत दर्ज की थी कि 12 जुलाई को जब वह परिवार सहित गांव गए थे, तब अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और 65,000 रुपये नकद चुरा लिए। मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल और साइबर सेल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी और मुखबिरों की सूचना के आधार पर बदायूं, उत्तरप्रदेश निवासी तहजीब खान को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि फरार साथी की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, विपिन तिवारी, भोजराज पासवान, उमाशंकर साहू, मनीष सिंह, बृजेश राय और रमन मण्डल की भूमिका सराहनीय रही।