नवरात्रि में महामाया मंदिर दर्शन के लिए यातायात व्यवस्था सुदृढ़, सरगुजा पुलिस ने जारी की विशेष निर्देशिका
अम्बिकापुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरगुजा पुलिस ने यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए विशेष निर्देशिका जारी की है। मंदिर मार्ग पर जाम और असुविधा से बचने के लिए चारपहिया, ऑटो और दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए गए हैं, साथ ही भारी वाहनों पर समयबद्ध प्रतिबंध लगाया गया है।
एक नज़र निर्देशों पर
चारपहिया वाहन और ऑटो: चालक सदभावना चौक से सीधे मंदिर न जाकर चांदनी चौक-घुटरापारा सड़क के रास्ते मंदिर पहुंचेंगे। वाहन पार्किंग मंदिर के सामने मैदान में होगी।
दोपहिया वाहन:चालक सदभावना चौक से होटल इंद्रवाटिका तक वाहन ले जा सकेंगे। वहां मैदान में वाहन खड़ा कर श्रद्धालु पैदल मंदिर जाएंगे।
भारी वाहनों पर रोक: लरंग साय चौक से भारत माता चौक तक सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 बजे और शाम 4:00 से रात 9:00 बजे तक ट्रक, हाईवा जैसे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इन वाहनों को गांधी चौक और बिलासपुर चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
सरगुजा पुलिस की अपील:सरगुजा पुलिस ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से इन नियमों का पालन कर सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। यह व्यवस्था नवरात्रि के दौरान मंदिर दर्शन को और सुविधाजनक बनाएगी।