नशा मुक्ति पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य के लिए यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे सम्मानित

नशा मुक्ति पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य के लिए यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे सम्मानित

सूरजपुर 09 जुलाई 2025 ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रशांत ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे को नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने तालियां बजाकर श्री पांडे का उत्साहवर्धन किया।

12 से 26 जून तक चले नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा के तहत श्री पांडे के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने जिंदगी को हां, नशे को ना मुहिम को प्रभावी ढंग से लागू किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों, बाजारों और शैक्षणिक संस्थानों में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ। इस अभियान का लक्ष्य नशामुक्त और अपराधमुक्त समाज का निर्माण था, जिसमें पुलिस ने अग्रणी भूमिका निभाई।