नशा मुक्ति मुहिम: 8322 लोगों ने ली ई-शपथ, उत्कृष्ट पुलिसकर्मी सम्मानित
सूरजपुर। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत सूरजपुर पुलिस ने 8322 लोगों से ई-प्रतिज्ञा (शपथ) प्रमाण पत्र डाउनलोड कराकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में 12 से 26 जून 2025 तक चले इस अभियान में स्कूल-कॉलेजों, हाट-बाजारों, एसईसीएल कार्यालयों, खदानों और औद्योगिक संस्थानों में छात्रों, नागरिकों, शासकीय सेवकों, मजदूरों व वाहन चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर ई-शपथ दिलाई गई।
इस अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीआईजी व एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित पुलिसकर्मियों में निरीक्षक जावेद मियांदाद, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, प्रतापपुर के अमित कौशिक, रामानुजनगर के राजेंद्र साहू, भटगांव के सरफराज फिरदौसी, रमकोला के हीरालाल साहू, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, चौकी प्रभारी चेन्द्रा लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, तारा के संजय गोस्वामी, लटोरी के अरुण गुप्ता, रेवटी के कृष्णा सिंह, मोहरसोप के कमलेश पाठक, सलका के बिसुनदेव पैंकरा, करंजी के संतोष सिंह, आरक्षक उदयनाथ सिंह और सोहेल राजा शामिल हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से चले इस अभियान का उद्देश्य नशे की बुराई से समाज को बचाना और नागरिकों को इसके खिलाफ संकल्पबद्ध करना था। पुलिस की इस पहल ने जिले में नशा मुक्ति की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया है।