नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा: 210 नशीली गोलियां और इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा: 210 नशीली गोलियां और इंजेक्शन के साथ दो गिरफ्तार

बलरामपुर। रामानुजगंज पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को धर दबोचा। उनके कब्जे से 210 नशीली गोलियां, 7 रेक्सोजेसिक और 5 एविल इंजेक्शन बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपी मंटू सोनी  और दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता , दोनों झारखंड के गढ़वा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए रामानुजगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड में घेराबंदी की। मंटू सोनी को ग्राहक की तलाश में घूमते पकड़ा गया। तलाशी में उसके झोले से भारी मात्रा में नशीली गोलियां और इंजेक्शन मिले। पूछताछ में मंटू ने अपने साथी दिलीप गुप्ता का नाम उगला, जिसके बाद पुलिस ने गोदरमाना (झारखंड) में दबिश देकर दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी और एसडीओपी बाजीलाल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय साहू की अगुवाई वाली टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 170/2025, धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।कार्रवाई में उप निरीक्षक बृजमोहन गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अतुल दुबे, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, नारायण तिवारी, महामाया शर्मा, विजय गुप्ता और आरक्षक आनंद गुप्ता, निकेश सिंह शामिल रहे।