नशे में धुत बाइक सवार ने उड़ाई रफ्तार की धज्जियां, कोर्ट ने ठोका ₹19,500 का जुर्माना

अम्बिकापुर, 29 अप्रैल 2025 । सरगुजा जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी कड़ी में रिंग रोड पर पेट्रोलिंग कर रही यातायात पुलिस टीम ने एक युवक को बाइक से तेज और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।बाइक क्रमांक CG/15/EB/4956 के चालक को जब मौके पर रोका गया तो पूछताछ में वह शराब के नशे में पाया गया। न केवल वह नशे में था, बल्कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। इसके बाद चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 185, 3/181, 128/194, 146/196, 130(3)/177 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।माननीय न्यायालय ने मामले को गंभीर मानते हुए आरोपी को 19,500 के आर्थिक दंड से दंडित किया।इस पूरी कार्रवाई में यातायात शाखा प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक जितेंद्र यादव, एवं आरक्षक कृष्णचंद यादव की अहम भूमिका रही।