नहरों-जलाशयों की सफाई से सूरजपुर के किसानों को मिलेगी नई ताकत, 500 परिवारों की बदलेगी तकदीर

नहरों-जलाशयों की सफाई से सूरजपुर के किसानों को मिलेगी नई ताकत, 500 परिवारों की बदलेगी तकदीर
नहरों-जलाशयों की सफाई से सूरजपुर के किसानों को मिलेगी नई ताकत, 500 परिवारों की बदलेगी तकदीर

सूरजपुर, 28 अप्रैल 2025। जिले के किसानों के लिए खुशखबरी! जल संसाधन विभाग ने नहरों और जलाशयों की गाद सफाई व मरम्मत का महा अभियान शुरू कर दिया है, जिससे सूरजपुर के खेतों में हरियाली की नई लहर दौड़ेगी। रामानुजनगर ब्लॉक के सेंदुरी, बद्रिकाश्रम, सोनपुर और सूरजपुर ब्लॉक के लॉचीं जलाशय में यह कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इस पहल से न केवल सिंचाई सुविधा में सुधार होगा, बल्कि करीब 500 किसान परिवारों की आर्थिक समृद्धि का रास्ता भी खुलेगा।

जलाशयों की क्षमता होगी बहाल

सेंदुरी जलाशय, जिसकी मूल सिंचाई क्षमता 117 हेक्टेयर है, वह अब तक जर्जर नहरों के कारण मात्र 55 हेक्टेयर क्षेत्र में ही पानी पहुंचा पा रहा था। मरम्मत और सफाई के बाद यह अपनी पूर्ण क्षमता के साथ किसानों के खेतों को सींचेगा। इसी तरह, बद्रिकाश्रम जलाशय (160 हेक्टेयर) में अब तक केवल 40 हेक्टेयर और सोनपुर जलाशय (133 हेक्टेयर) में मात्र 60 हेक्टेयर क्षेत्र में ही सिंचाई हो पा रही थी। इन जलाशयों की मरम्मत से अब पूरी क्षमता का उपयोग संभव होगा। सूरजपुर ब्लॉक के लॉचीं जलाशय की नहरों की मरम्मत भी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। 

कलेक्टर के निर्देश पर तेजी से काम

कलेक्टर एस. जयवर्धन के सख्त निर्देशों के बाद जल संसाधन विभाग ने मानसून से पहले सभी जलाशयों और नहरों की सफाई व मरम्मत को प्राथमिकता दी है। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अभियान के तहत गाद हटाने, नहरों की मरम्मत और जल प्रवाह को सुचारू करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।