नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस का हल्ला बोल अम्बिकापुर में ईडी और केंद्र सरकार का फूंका गया पुतला, पुलिस से हुई नोकझोंक
अम्बिकापुर 16 अप्रैल 2025 |नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में अम्बिकापुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक पर पुतला दहन किया। इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प भी हुई, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोल घेरा बनाकर पुतला फूंका और विरोध दर्ज कराया।
नारेबाजी से गूंज उठा घड़ी चौक
प्रदर्शन के दौरान 'तानाशाही नहीं चलेगी', 'सोनिया गांधी जिंदाबाद', 'राहुल गांधी अमर रहें', 'ईडी मुर्दाबाद' जैसे नारे चौक पर गूंजते रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि ईडी जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को डराया जा रहा है।
राजनीतिक दुर्भावना से की जा रही कार्रवाई : बाल कृष्ण पाठक
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ एक वैचारिक हथियार था, जिसे कांग्रेस पार्टी ने बचाने के लिए ‘यंग इंडिया’ नाम की एक गैर-लाभकारी कंपनी बनाई। इस कंपनी ने कोई व्यावसायिक लाभ नहीं कमाया, और सभी आर्थिक लेनदेन पारदर्शिता के साथ बैंक खातों के जरिए किए गए।
उन्होंने कहा, “जब कोई घोटाला हुआ ही नहीं, लाभ कमाया ही नहीं गया, तो फिर घोटाले का आरोप कैसे लग सकता है? 2012 से अब तक ईडी की जांच में कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले, बावजूद इसके कांग्रेस नेताओं को बार-बार बुलाकर परेशान किया जा रहा है। सोनिया गांधी से बीमार अवस्था में 12 घंटे और राहुल गांधी से 50 घंटे पूछताछ की जा चुकी है।”
जनता का ध्यान भटकाने की साजिश
पाठक ने कहा कि जब भी देश में कोई गंभीर मुद्दा खड़ा होता है, जैसे बेरोजगारी, महंगाई, सामाजिक असंतोष, तो सरकार उन मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का सहारा लेती है। “हम वो लोग हैं जिन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया है, इन फासीवादी ताकतों से डरने वाले नहीं हैं,” उन्होंने कहा।
पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को पुतला जलाने से रोकने की कोशिश की, जिस पर कार्यकर्ता उग्र हो गए। घड़ी चौक पर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई, लेकिन कांग्रेसियों ने गोल घेरा बनाकर पुतले को आग के हवाले कर दिया।
विरोध में जुटे कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व सभापति अजय अग्रवाल, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विनय शर्मा बंटी, मो. इस्लाम, मदन जायसवाल, राजीव अग्रवाल, शैलू सोनी, रामविनय सिंह, हेमंत तिवारी, अनिल सिंह, संजय विश्वकर्मा, धीरज गुप्ता, गीता रजक, चित्रा मिश्र, अनुराधा सिंह, पूर्णिमा सिंह, सरला राय, वीनू जायसवाल, सौरभ फिलिप, नुजहत फातिमा, परवेज आलम, अंजुम शकीला सिद्दीकी, बाबर इदरीसी, अमित सिंह, धीरज गुप्ता, तीर्थ चौधरी, निखिल विश्वकर्मा, सपना सिन्हा, साधना कश्यप, व विकास शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।