पति का क्रूर हरकत: चरित्र शंका में पत्नी पर छुरी से ताबड़तोड़ हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पति का क्रूर हरकत: चरित्र शंका में पत्नी पर छुरी से ताबड़तोड़ हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर, 22 अगस्त 2025। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम परेवा में एक दिल दहलाने वाली वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। चरित्र शंका के शक में पति समलू पहाड़ी कोरवा ने अपनी पत्नी सीमा पर धारदार छुरी से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। सड़क किनारे दौड़ा-दौड़ाकर किए गए इस क्रूर हमले में सीमा की कलाइयों, माथे, भौंहों और पैर की पिंडली पर गहरे जख्म आए, जिससे वह बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार घटना 21 अगस्त की सुबह करीब 10:30 बजे की है। सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घायल सीमा को अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता के पिता रामप्रसाद डीहकोरवा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी सीमा और दामाद समलू के बीच रात में विवाद हुआ था। नाराज होकर सीमा घर छोड़कर परेवा चली गई। सुबह समलू ने उसे खोज निकाला और पूछताछ के दौरान चरित्र पर शक करते हुए छुरी से जानलेवा हमला कर दिया। गांव के मिट्ठू राम और खुलासों चेमा ने बीच-बचाव कर सीमा की जान बचाई, वरना अनहोनी हो सकती थी।पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/2025, धारा 109 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया।पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी समलू को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसकी जानकारी सार्वजनिक होने पर इस खौफनाक घटना ने न केवल क्षेत्र में सनसनी फैलाई, बल्कि वैवाहिक रिश्तों में विश्वास की कमी और हिंसा के गंभीर मुद्दे को उजागर किया है।