पत्थरों पर बैठकर सुनी जनता की पुकार, बीहड़ गांवों में गूंजा दर्द: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अफसरों को लगाई फटकार

पत्थरों पर बैठकर सुनी जनता की पुकार, बीहड़ गांवों में गूंजा दर्द: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अफसरों को लगाई फटकार
पत्थरों पर बैठकर सुनी जनता की पुकार, बीहड़ गांवों में गूंजा दर्द: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अफसरों को लगाई फटकार

पानी, राशन और घूसखोरी पर सख्ती, ओड़गी के सुदूर गांवों में चौपाल लगाकर त्वरित समाधान के निर्देश

सूरजपुर/ओड़गी, 02 मई 2025 । जिले के ओड़गी ब्लॉक के सुदूर और बीहड़ गांवों में शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की जन चौपाल ने जनता की आवाज को बुलंद किया। गांव चलो, बस्ती चलो अभियान के तहत मंत्री ने मंच-कुर्सी छोड़कर पत्थरों और जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की पीड़ा सुनी। पानी की किल्लत, राशन में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायतों पर न केवल अधिकारियों को जमकर फटकार लगी, बल्कि तत्काल कार्रवाई के आदेश भी जारी हुए। बहरहाल मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की यह पहल ग्रामीणों में उम्मीद की किरण बनकर उभरी। भ्रष्टाचार पर उनकी जीरो टॉलरेंस नीति और त्वरित कार्रवाई ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया, साथ ही सुदूर गांवों में सरकार के प्रति विश्वास को मजबूत किया।

दूधो में जलसंकट, अधिकारियों पर बरसीं मंत्री

दौरे की शुरुआत दूधो गांव से हुई, जहां पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने अपनी व्यथा बयां की। जिसपर संबंधित विभाग की लापरवाही पर मंत्री ने कड़ा रुख अपनाया। चौपाल में विभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति पर आगबबूला होते हुए उन्होंने एसडीओ को लताड़ा और तत्काल नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। गरजते हुए बोलीं, गांव प्यास से तड़प रहा, और अधिकारी गायब, अब यह बर्दाश्त नहीं होगा।

राशन कार्ड के लिए रिश्वतखोरी पर चेतावनी,पटवारी की मनमानी पर सख्ती

बिलासपुर पंचायत में राशन कार्ड बनवाने के लिए सेल्समेन द्वारा पैसे वसूलने की शिकायत पर मंत्री ने तुरंत एक्शन लिया। कर्मचारी को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने चेताया, “गरीबों का हक छीनना बंद करो। दोबारा शिकायत मिली तो लाइसेंस रद्द होगा, और जेल की हवा खानी पड़ेगी। वहीं दूसरे मामले में ग्रामीणों ने पटवारी पर नामांतरण और फौती के लिए अवैध वसूली का आरोप लगाया। मंत्री ने तहसीलदार ओड़गी को फौरन जांच और कठोर कार्रवाई का आदेश दिया, साथ ही कहा, “भ्रष्टाचार की जड़ें उखाड़ फेंकेंगी।”

भकुरा-माढ़र में सड़क, पेंशन, आवास की पुकार

चौपाल का कारवां भकुरा और माढ़र तक पहुंचा, जहां सड़क, राशन, आवास और पेंशन की समस्याओं ने जोर पकड़ा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का त्वरित समाधान हो और लापरवाहों की जवाबदेही तय की जाए।

अधिकारियों को खरी-खरी

जल संसाधन, वन, कृषि, स्वास्थ्य, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी चौपाल में मौजूद रहे। मंत्री ने सबको दो टूक सुनाया, “ग्रामीणों की तकलीफ पर लापरवाही अब बख्शी नहीं जाएगी। तुरंत काम शुरू करो।”

इनकी भी रही मौजूदगी 

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मरापो, जनपद सदस्य गीता सिंह, अनीता पैकरा, भानू कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पैकरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, बलराम सोनी, समाजसेवी सत्या दुबे, सरपंच कंवल प्रसाद, उपसरपंच नारायण दत्त सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। संचालन प्रवीण गुर्जर ने किया।