पत्नी की टांगी से बेरहमी से हत्या:आरोपी पति गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त

पत्नी की टांगी से बेरहमी से हत्या:आरोपी पति गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त

अम्बिकापुर। जिले के थाना दरिमा पुलिस ने हत्या के एक मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति इंदर राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी सविना की लोहे की टांगी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। घटना में प्रयुक्त टांगी को पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 1-2 अप्रैल 2025 की रात करीब 1 बजे पम्पापुर गांव में हुई। आरोपी इंदर राम का अपनी पत्नी सविना से अक्सर झगड़ा होता रहता था। गुस्से में आकर उसने सोती हुई सविना पर टांगी से वार किया, जिससे गंभीर चोटें आईं। सविना को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मामले की जांच में मृतिका के परिजनों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 140/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि पत्नी से लगातार विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त की और उसे न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह, आरक्षक मनोहर कुमार और गोविंद की अहम भूमिका रही।