पर्री में नवरात्रि की धूम: भक्ति-नृत्य और रावण दहन से गूंजेगा गांव, भंडारे का भव्य आयोजन

पर्री में नवरात्रि की धूम: भक्ति-नृत्य और रावण दहन से गूंजेगा गांव, भंडारे का भव्य आयोजन

सूरजपुर। शहर से सटे ग्राम पंचायत पर्री में नवरात्रि का पर्व इस बार अभूतपूर्व उत्साह और भक्ति के रंगों में रंगा हुआ है। मां दुर्गा की आराधना से सराबोर गांव का माहौल भक्तिमय हो चला है, और आसपास के क्षेत्रों में भी आध्यात्मिक उमंग का सैलाब देखने को मिल रहा है। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संत कुमार सिंह के नेतृत्व में गांववासी पूरी तन्मयता के साथ इस धार्मिक उत्सव को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं। नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में भजन संध्या, गरबा नृत्य, भंडारा और रावण दहन जैसे कार्यक्रम गांव को आस्था और संस्कृति का केंद्र बना रहे हैं।नवरात्रि के पहले दिन से ही पर्री गांव में उत्सव की रौनक शुरू हो गई है । परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, आकर्षक लाइटिंग और पारंपरिक सजावट से सजा दिया गया है, जो दूर से ही भक्तों का मन मोह रहा है। हर शाम मंदिर प्रांगण में भक्ति भजनों की स्वर लहरियां गूंज रही हैं। आसपास के गांवों से आए श्रद्धालु भजन संध्या में हिस्सा ले रहे हैं। खास तौर पर सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन भव्य गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन होगा, जिसमें युवाओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। समिति ने इसके लिए विशेष मंच तैयार किया है, जहां रंग-बिरंगे परिधानों में सजे युवा और बच्चे गरबा की थाप पर थिरकते नजर आएंगे।नवरात्रि के समापन पर पर्री गांव में भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में विशाल रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होगा। समिति के अध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया, "हमारा उद्देश्य न केवल धार्मिक आयोजन करना है, बल्कि गांव की एकता और संस्कृति को बढ़ावा देना भी है। मां दुर्गा की कृपा से हमारा गांव समृद्धि की ओर अग्रसर है।" समिति के अन्य पदाधिकारी दिन-रात इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।