पशु तस्करी के मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे, विजयनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी

पशु तस्करी के मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे, विजयनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी

बलरामपुर। रामानुजगंज थाना क्षेत्र की विजयनगर चौकी पुलिस ने पशु तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो मास्टरमाइंड आरोपियों, अकबूल और शमशेर, को धर दबोचा। दोनों झारखंड निवासी हैं और लंबे समय से फरार थे। इनके खिलाफ बलरामपुर के साथ-साथ सूरजपुर के प्रतापपुर थाने में भी पशु तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 26 अप्रैल 2025 को विजयनगर पुलिस ने झारखंड के बूचड़खानों में ले जाए जा रहे 110 पशुओं की बड़ी खेप को जब्त कर गौशाला में भेजा था। इस दौरान कुछ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मास्टरमाइंड फरार थे। पुलिस ने गहन जांच और मुखबिर की सूचना पर 15 अगस्त 2025 की रात दोनों आरोपियों को तस्करी के लिए निकलते ही दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पशु तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। थाना रामानुजगंज के अपराध क्रमांक 63/2025, धारा 4, 6, 10 छ.ग. पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। विजयनगर पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।