पीएम श्री सेजेस स्कूल रामानुजनगर में पीटीएम: नशा मुक्ति की शपथ के साथ बच्चों के भविष्य पर चर्चा
रामानुजनगर । पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल रामानुजनगर में बच्चों के सर्वांगीण विकास और शैक्षणिक प्रगति को लेकर अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया और बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और उपस्थिति पर शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्राचार्य पीसी सोनी ने स्कूल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा, "बच्चों का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा, जब अभिभावक और शिक्षक मिलकर काम करें। स्कूल न केवल शिक्षा, बल्कि चरित्र निर्माण और संस्कारों का केंद्र है।"
बैठक का मुख्य आकर्षण रहा 'नशा मुक्ति शपथ', जिसमें विकास दुबे के नेतृत्व में अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। दुबे ने जोर देकर कहा कि नशा मुक्त समाज ही बच्चों को सुरक्षित भविष्य दे सकता है। बैठक में बच्चों की पढ़ाई, नैतिक शिक्षा, स्वास्थ्य, मानसिक विकास और अनुशासन पर गहन चर्चा हुई। अभिभावकों ने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को समझने और बेहतर मार्गदर्शन के लिए शिक्षकों से उपयोगी सुझाव प्राप्त किए। स्कूल के सभी शिक्षक और स्टाफ इस आयोजन में शामिल रहे। इस सफल पीटीएम की सभी ने सराहना की और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।