पुलिस की बड़ी कामयाबी:सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड सटोरी को झारखंड से धर दबोचा

पुलिस की बड़ी कामयाबी:सट्टेबाजी के मास्टरमाइंड सटोरी को झारखंड से धर दबोचा

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। IPL मैचों पर लाखों-करोड़ों का अवैध सट्टा चलाने वाले रैकेट के मास्टरमाइंड सत्यम केशरी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी फर्जी बैंक खातों के जाल से धोखाधड़ी कर रहा था, जिसमें 60 से ज्यादा खाते शामिल थे और करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ। पुलिस ने इसे सुनियोजित ठगी का खेल बताया है।

फर्जी खातों का जाल, ATM-चेकबुक का दुरुपयोग

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सत्यम केशरी अपने जान-पहचान वालों से धोखे में ATM, चेकबुक और मोबाइल नंबर लेकर सट्टेबाजी में इस्तेमाल करता था। स्काई एक्सचेंज लिंक भेजकर IPL जैसे मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाता था। पहले पकड़े गए साथी आयुष सिन्हा, अमित मिश्रा और शुभम केशरी से मिले सुरागों से पुलिस आरोपी तक पहुंची।

13 मई की रेड से शुरू हुई थी कार्रवाई  

मामला 13 मई का है, जब कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली। रेड में तीन सटोरियों से 19 मोबाइल, 21 ATM कार्ड, पासबुक और 20 हजार नकद बरामद हुए। मामले में IPC की धाराएं 467, 468, 471, 120B और IT एक्ट की 66C, 66D जोड़ी गईं। अब तक ऋतिक मंदिलवार, नितिन यादव समेत कई आरोपी जेल में हैं।

SSP के निर्देश पर साइबर सेल की तत्परता 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कोतवाली और साइबर सेल की टीम ने फरार आरोपी का पीछा किया। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी अजीत मिश्रा समेत टीम के सदस्यों की सक्रियता से यह सफलता मिली। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।