पुलिस की संवेदनशील प्रयास : सड़क पर घायल पड़ी गाय का त्वरित कराया इलाज, ग्रामीणों ने की तारीफ
सूरजपुर। दतिमा चौक पर रात के अंधेरे में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर तड़प रही गाय को पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ बचाया, बल्कि खुद पानी पिलाया और तुरंत इलाज करवाया। यह सराहनीय कदम देखकर राहगीर और स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार सूरजपुर विकासखंड के दतिमा और आसपास के गांवों में दर्जनों छुट्टा मवेशी सड़कों पर आवारा घूमते रहते हैं। ये अचानक उठकर बीच रास्ते में आ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी होती है। कई बार हादसे भी हो जाते हैं। शनिवार रात को भी ऐसा ही हुआ, जब एक गाय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। उसके पैर में गहरी चोट लगी और वह खड़ी भी नहीं हो पा रही थी।तभी चौक पर तैनात आरक्षक रमेश कसेरा और चंदू राजवाड़े की नजर पड़ी। उन्होंने फौरन करंजी चौकी प्रभारी संतोष सिंह को सूचना दी। इसके बाद तत्काल मौके पर चौकी प्रभारी पहुंचे और टीम के साथ गाय को पानी पिलवाया, फिर घाव की सफाई कर इलाज कराया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी संतोष सिंह, रमेश कसेरा, चंदू राजवाड़े समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ जानकारी सार्वजनिक होने पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का यह मानवीय चेहरा देखकर दिल खुश हो गया। पुलिस का यह प्रयास न सिर्फ जानवरों की रक्षा का उदाहरण है, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी फैला रहा है।