पुलिस लाइन में जनरल परेड का आयोजन,होमगार्ड-फायर फाइटर्स ने दिखाया रेस्क्यू का दमखम
डीआईजी-एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर ने किया परेड का निरीक्षण, उत्कृष्ट जवानों को पुरस्कार,
सूरजपुर, 16 मई 2025। पुलिस लाइन पर्री में शुक्रवार को अनुशासन, कार्यक्षमता और शारीरिक-मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए जनरल परेड का आयोजन हुआ। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने परेड का निरीक्षण कर जवानों के टर्नआउट की बारीकी से जांच की। इस दौरान 48 जवानों को उत्कृष्ट वेशभूषा के लिए पुरस्कृत किया गया, जबकि लापरवाही बरतने वालों को सजा दी गई। परेड के बाद होमगार्ड और फायर फाइटर्स ने आग, पानी में डूबने और प्राकृतिक आपदा में रेस्क्यू का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। डीआईजी-एसएसपी ने जवानों के जज्बे की सराहना करते हुए पूरी टीम को पुरस्कृत किया। बहरहाल यह आयोजन न केवल पुलिस बल की तत्परता और प्रशिक्षण को दर्शाता है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है।
महिला आरक्षकों ने संभाली परेड की कमान
परेड के दौरान डीआईजी-एसएसपी ने जवानों को प्रोत्साहित करते हुए परेड कमांड का अवसर दिया। महिला प्रधान आरक्षक और महिला आरक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्लाटून को कमांड देकर परेड कराई, जिसकी सभी ने तारीफ की। परेड के बाद श्री ठाकुर ने जवानों की समस्याओं को आत्मीयता से सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान चार ओआर प्रकरणों का भी निपटारा किया गया।
वाहनों में बलवा ड्रिल की कमी पर सख्ती
परेड के उपरांत डीआईजी-एसएसपी ने शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया। आपात स्थिति से निपटने के लिए वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री की अनिवार्यता पर जोर देते हुए उन्होंने लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों को सजा दी। साथ ही, सभी वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री रखने के सख्त निर्देश दिए।
आग, पानी और आपदा से बचाव का जीवंत डेमो
परेड के बाद होमगार्ड और फायर फाइटर्स ने आग लगने, पानी में डूबने और प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों को बचाने का जीवंत प्रदर्शन किया। फायर एक्सटिंग्विशर, फायर हाइड्रेंट और फायर टेंडर के उपयोग से आग बुझाने की तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। डीआईजी-एसएसपी ने कहा कि इस ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में पुलिस बल की दक्षता को परखना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है। प्रशिक्षण से जवानों की प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी, जिससे जानमाल की रक्षा अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी।
टीमवर्क की ताकत पर जोर
जिला अग्निशमन अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि आग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए समूह के साथ मिलकर काम करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस डेमो ने जवानों को आपसी समन्वय और त्वरित कार्रवाई का महत्व समझाया। कार्यक्रम में सीएसपी एस.एस.पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, एसडीओपी प्रेमनगर नरेंद्र सिंह पुजारी, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी मुख्यालय महालक्ष्मी कुलदीप, अनूप एक्का, रितेश चौधरी, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर सहित जिले के थाना-चौकी प्रभारी, पुलिस अधिकारी, जवान, फायर स्टेशन और डीडीआरएफ के जवान शामिल हुए।