प्रतापपुर में CEO विवाद का पटाक्षेप...? जय गोविंद गुप्ता के तबादले का वायरल आदेश, डॉ निपेन्द्र सिंह रहेंगे या आएगा नया चेहरा बना चर्चा का विषय
सूरजपुर। बीते कुछ अरसे से जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) को लेकर छिड़ा विवाद अब एक नई मोड़ ले सकता है। सोशल मीडिया और जनचर्चाओं में एक कथित आदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रतापपुर जनपद पंचायत के सीईओ जय गोविंद गुप्ता का तबादला जनपद पंचायत सीतापुर के लिए होने का जिक्र है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से अभी नहीं हुई है, लेकिन यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर बनी हुई है।विवादास्पद सीईओ के संभावित तबादले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वर्तमान प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. निपेन्द्र सिंह अपनी जिम्मेदारी यथावत रखेंगे, या प्रशासन किसी नए अधिकारी की तैनाती करेगा...? स्थानीय स्तर पर यह चर्चा का प्रमुख विषय बन चुका है। वहीं दूसरी तरफ जनचर्चाओ में शामिल हैं कि सीईओ के तबादले से प्रशासनिक कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद है। एक वायरल आदेश की कॉपी में स्पष्ट रूप से जय गोविंद गुप्ता के सीतापुर स्थानांतरण का उल्लेख है, जो तत्काल प्रभाव से लागू होने की बात कही जा रही है। फिलहाल रहवासियों की निगाहें अब आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं।