फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
सूरजपुर, 11 जून 2025 (ब्रेकिंग)।आज सुबह करीब 10:08 बजे NH43 पर ग्राम पंचायत पचिरा में संचालित गर्ग फर्नीचर शोरूम में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम सूरजपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल वाहनों को घटनास्थल पर रवाना किया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शुरूआती दौर में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदारों में भी दहशत फैल गई। बहरहाल आगजनी से नुकसान का आंकलन समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाया है । वहीं दूसरी तरफ लगातार आगजनी के बढ़ते मामलों को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए शासकीय कार्यालयों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में अग्निशमन व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।