बंजा-भंवराही मार्ग की बदहाली: रेलवे के भारी वाहनों ने तोड़े सड़क के ढांचे, कारों के चेचिस सड़क से टकरा रहे

बंजा-भंवराही मार्ग की बदहाली: रेलवे के भारी वाहनों ने तोड़े सड़क के ढांचे, कारों के चेचिस सड़क से टकरा रहे
बंजा-भंवराही मार्ग की बदहाली: रेलवे के भारी वाहनों ने तोड़े सड़क के ढांचे, कारों के चेचिस सड़क से टकरा रहे

सूरजपुर/भैयाथान 30 अगस्त 2025 द शूटर। बंजा-भंवराही मार्ग की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चली है। रेलवे के दोहरीकरण कार्य के लिए टेंगनी शिवप्रसादनगर की ओर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने सड़क को जर्जर कर दिया है। बड़े-बड़े गड्ढों और बरसात के कारण कीचड़ व फिसलन से भरा यह मार्ग अब राहगीरों के लिए खतरे का सबब बन गया है। हालात इतने खराब हैं कि कारों के चेसिस सड़क से टकरा रहे हैं, जिससे वाहनों को नुकसान के साथ-साथ दुर्घटनाओं का जोखिम भी बढ़ गया है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सिंगल लेन वाला यह मार्ग विद्यार्थियों, दैनिक यात्रियों और ग्रामीणों के लिए आवागमन का प्रमुख रास्ता है, लेकिन इसकी दुर्दशा ने सभी को जोखिम में डाल दिया है। बरसात ने सड़क को कीचड़मय और फिसलन भरा बना दिया, जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। कई जगह गड्ढे इतने गहरे हैं कि दोपहिया वाहन चालकों को संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने भैयाथान एसडीएम को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। पत्र में उन्होंने रेलवे ठेकेदार को सड़क की मरम्मत और गड्ढों को भरने के लिए तुरंत निर्देश देने की अपील की है। श्री साहू ने कहा, यह मार्ग आमजन के लिए जीवनरेखा है, लेकिन इसकी बदहाली ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तत्काल मरम्मत नहीं हुई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन और रेलवे इस समस्या को कितनी गंभीरता से लेते हैं, ताकि इस मार्ग से गुजरने वालों को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।