बांका में ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत:परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, पुलिस ने मुआवजे का दिया आश्वासन

बांका में ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत:परिजनों ने शव रखकर किया सड़क जाम, पुलिस ने मुआवजे का दिया आश्वासन
बांका के कटोरिया-सिमुलताला रोड पर गुरुवार देर शाम एक हादसे में घायल साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। सरवरिया पुल के पास बालू लदे ट्रक ने 45 वर्षीय मजदूर को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल मजदूर को देवघर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक मनोज मोहली आनंदपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के ऊपरी मोहली टोला के निवासी थे। वे मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे थे। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मनोज को खून से लथपथ हालत में कटोरिया अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें देवघर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने शव रखकर सड़क किया जाम शुक्रवार सुबह नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने लालपुर गांव के पास शव सड़क पर रखकर जाम लगाया। ग्रामीणों ने दोषी चालक की गिरफ्तारी, मुआवजे और बालू ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शन के कारण दो घटे तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार ली रही। पुलिस ने दिया मुआवजे का भरोसा, हटाया जाम सूचना मिलते ही आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। उन्होंने सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिलाने और कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद जाम समाप्त कराया गया और यातायात बहाल हुआ। परिवार में मातम, FIR की तैयारी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।