सावन माह में शिवालयों पर भक्तों की भीड़ और कांवड़ यात्रा को देखते हुए लखनऊ पुलिस अलर्ट है। शहर के प्रमुख शिवालय मनकामेश्वर, बुद्धेश्वर और कोणेश्वर मंदिर पर पुलिस बल के साथ पीएसी को तैनात किया गया है। कांवड़ रूट पर डायवर्जन किया गया है। सोमवार को सभी शिवालयों पर थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त फोर्स तैनात है। जरूरत के हिसाब से पीएसी, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल (सीएपीएफ) और एसडीआरएफ तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से शिवालयों पर नजर रखी जा रही है। लखनऊ में 270 शिवालयों पर भक्त करेंगे जलाभिषेक
जेसीपी लॉ एंड लायन बबलू कुमार ने बताया कि 270 शिवालयों पर भक्त जलाभिषेक करेंगे। सावन में शिव मंदिरों के भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन करने के साथ ही मेडिकल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। हरदोई और बाराबंकी रूट पर नजर रखी जा रही है। सभी प्रमुख मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग, सुरक्षा बल और थाना पुलिस को लगाया गया है। पुलिस-प्रशासन की टीम मंदिर की सुरक्षा का दौरा करने के साथ लगातार नजर रखे हुए है। थाना पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। किसी भी सूचना पर तत्काल रिस्पांस के निर्देश जारी किए गए हैं। कांवड़ में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल
शहर में 270 शिव मंदिर की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात है। कांवड़ मार्गों पर डायल 112 के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश जारी हुए हैं। साथ ही यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेंगे। श्री बुद्धेश्वर महादेव मन्दिर, पारा श्री मनकामेश्वर मन्दिर, हसनगंज अब बताते हैं कि कहां-कहां रहेगा रूट डायवर्जन...
मनकामेश्वर मंदिर पर होने जलाभिषेक के चलते रविवार शाम चार बजे से सोमवार देर रात्रि तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। डालीगंज पुल से नदवा बन्धा रोड पर, बन्द मटर चौराहा से मनकामेश्वर मंदिर तक और नदवा ढलान से मनकामेश्वर पुलिस चौकी तक समस्त प्रकार के वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध है। मंदिर आने वाले भक्तों के लिए झूलेलाल पार्क में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही मनकामेश्वर पुलिस चौकी के ऊपर और मनकामेश्वर मंदिर के अन्दर कंट्रोल रुम/खोया पाया केंद्र बनाया गया है। 11 जुलाई से 9 अगस्त तक शिवालयों के पास रहेगा रूट डायवर्जन
यातायात पुलिस ने शिव मंदिर बुद्धेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कोनेश्वर मंदिर वाले मार्गों पर 11 जुलाई से 09 अगस्त तक रूट डायवर्जन किया है। यह मुख्य तौर पर सोमवार और शिव पूजन से जुड़ी तिथियों पर प्रमुखता से लागू होगा।