सीतामढ़ी में शनिवार रात करीब 9 बजे 3 बदमाशों ने रियल स्टेट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इस मामले में कारोबारी का एक वीडियो आया है। इसमें वो हत्या से एक दिन पहले अपनी जान को खतरा बताते हुए 7 लोगों को आरोपी बताए हैं। इस वीडियो को वसीम खान ने हत्या से एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम को रिकॉर्ड किया था। साढ़े 3 मिनट के इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है। अगर उनकी हत्या होती है, तो इसके पीछे कुल 7 लोग जिम्मेदार होंगे। वीडियो में वसीम खान ने BJP नेता देवेंद्र साह, कचौर के पूर्व मुखिया असगर हुसैन अंसारी, बेलसंड के पूर्व लोजपा प्रत्याशी धमकौल निवासी नसीर अहमद उर्फ लाल का नाम ले रहे हैं। इसके साथ वीडियो में वे यादव कॉम्प्लेक्स के मालिक धनंजय कुमार, मेहसौल चौक निवासी अजीजुर्रहमान खान उर्फ अजीज, एजाज साह और विमलेश कुमार झा का नाम लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। मैं वसीम खान ये बयान देता हूं कि... वीडियो में क्या है- 'मैं वसीम अनवर खान उर्फ पुट्टू खान अपने पूरे होशोहवास में यह वीडियो रिकॉर्ड कर बयान दे रहा हूं। मेरे इस बयान को मेरा आखरी बयान माना जाए। कुछ लोग एक साथ मिलकर एक मत से मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं।' 'मुझे आशंका ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि ये लोग मेरी हत्या करवाएंगे। अगर मेरे साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घटती है या मेरी हत्या होती है, तो इसकी जवाबदेही सिर्फ इन्हीं लोगों की होगी।' 'हत्या का षडयंत्र एजाज खान की दुकान पर ही रचा गया है। यहीं पर शूटर को बुलाकर मेरे नाम की सुपारी दी गई है। ये सभी लोग मिलकर मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। ये लोग कभी भी कहीं भी मेरी हत्या करवा सकते हैं।' 'हत्या का कारण ये है कि इसमें नसीर अहमद उर्फ लाल और देवेंद्र शाह ने मेरे बहुत सारे पैसे ठग लिए हैं। कारोबार के नाम पर इन लोगों ने मेरे से बहुत पैसे लिए। इन लोगों को डर है कि अगर ये सभी मेरा पैसा नहीं लौटाएंगे तो हम इनके साथ मारपीट करेंगे।' 'इसी डर के कारण ये सभी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। धनंजय कुमार के साथ मेरा पुराना नाले को लेकर विवाद है। इन लोगों के साथ कुछ और भी लोग हैं जो इन्हें पीछे से सपोर्ट कर रहे हैं।' परिवार वालों ने 7 लोगों पर केस दर्ज कराया घटना के बाद मृतक के परिजन ने उक्त सात लोगों के खिलाफ नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। वीडियो की पुष्टि और तकनीकी जांच भी की जा रही है। बता दें कि रविवार को घटना का CCTV फुटेज आया था। जिसमें दिख रहा है, कारोबारी शर्ट-पैंट पहने एक गली में पैदल जा रहे हैं। दूसरी तरफ से एक महिला गमछा ओढ़े वहां से गुजर रही है। इसी बीच कारोबारी के पीछे से दौड़ते हुए एक बदमाश आता है, पहले एक गोली गर्दन में मारता है। इसके बाद कारोबारी के पीछे मुड़ते ही बदमाश 2-3 गोलियां कनपट्टी-शरीर में मारता है। इसके साथ ही पीछे से दौड़ते हुए 2 और बदमाश आते हैं, वो लगातार शरीर पर फायरिंग करने लगते हैं। इस बीच कारोबारी जमीन पर गिर जाता है। घटना के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें देखें... रविवार को बाजार बंद था घटना के विरोध में रविवार सुबह से ही दुकानदार सड़क जाम कर विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारी घटनास्थल पर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे थे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी। वारदात को अंजाम शहर मिहसोल चौक पर दी गई थी। मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर वसीम खान उर्फ पुट्टू खान(50) के रूप में हुई है। सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने बताया कि वीडियो जारी होने के पहले या बाद में कोई जानकारी परिजन या मृतक के द्वारा नहीं दी गई थी। वीडियो में मृतक के द्वारा जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, उन्हीं लोगों को परिजनों ने अपने दिए आवेदन में भी आरोप लगाया है। इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।