नशे को ना, जिंदगी को हां: सूरजपुर पुलिस की बाइक रैली ने बिखेरा नशामुक्ति का संदेश

नशे को ना, जिंदगी को हां: सूरजपुर पुलिस की बाइक रैली ने बिखेरा नशामुक्ति का संदेश

सूरजपुर, 31 जुलाई 2025। नशे के खिलाफ जंग और नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सूरजपुर पुलिस ने गुरुवार को एक प्रभावी जागरूकता बाइक रैली निकाली। डीआईजी व एसएसपी आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चल रहे ‘नवजीवन’ अभियान के तहत आयोजित इस रैली ने नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया। संयुक्त जिला कार्यालय से शुरू हुई यह रैली मनेन्द्रगढ़ रोड, चंदरपुर चौक, भैयाथान रोड और माताकर्मा चौक होते हुए वापस जिला कार्यालय पहुंची। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। 150 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने हेलमेट पहनकर बाइकों पर सवार होकर नशे के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया। लाउडस्पीकर के जरिए ‘नशे को ना, जिंदगी को हां’ का नारा बुलंद करते हुए लोगों से नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की गई। रैली के दौरान सड़कों पर मौजूद नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की।

 नवजीवन अभियान: नशे के खिलाफ सूरजपुर पुलिस की मुहिम

डीआईजी व एसएसपी आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि ‘नवजीवन’ अभियान का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना है। उन्होंने कहा, “यह रैली नशे के खिलाफ एक सशक्त संदेश है। हम चाहते हैं कि समाज का हर व्यक्ति नशे से दूर रहे और नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दे।” इसके लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1933 और पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9479193999 पर नशे से संबंधित सूचनाएं साझा करने की अपील की। श्री ठाकुर ने जोर देकर कहा कि नशामुक्त, सुरक्षित और समृद्ध छत्तीसगढ़ के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।

रैली में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी

रैली में सीएसपी एस.एस. पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, आरआई अशोक गिरी, यातायात प्रभारी बृजकिशोर पांडे सहित पुलिस विभाग के 150 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में नशे के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। 

नागरिकों में उत्साह, समाज में सकारात्मक संदेश

रैली के दौरान सूरजपुर की सड़कों पर लोगों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। स्थानीय निवासी रमेश साहू ने कहा, “ऐसी जागरूकता रैलियां युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं। पुलिस का यह कदम सराहनीय है।” वहीं दूसरी तरफ इस रैली को देखकर और जानकारी सार्वजनिक होने पर लोगों के बीच जनचर्चा में सूरजपुर पुलिस की इस बाइक रैली व कवायद पर कहा जा रहा है कि यह न केवल नशामुक्ति का संदेश लेकर आई, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत भी साबित हुई। इस पहल से प्रेरित होकर नागरिकों ने भी नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का भरोसा जताया।

नशे से मुक्ति, नवजीवन की शुरुआत – सूरजपुर पुलिस की यह मुहिम निश्चित रूप से एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की नींव रखेगी।