शिव मंदिर के सामने मांस बेचने का विरोध करता था, बेटे को मां के सामने कुचल दिया

शिव मंदिर के सामने मांस बेचने का विरोध करता था, बेटे को मां के सामने कुचल दिया
मध्य प्रदेश के दमोह से सावन के पवित्र माह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पठानी मोहल्ला में रहने वाले राकेश रैकवार ने शिव मंदिर के सामने हो रही मांस की बिक्री का विरोध किया था. शुक्रवार की शाम वह अपनी बुजुर्ग मां को डॉक्टर के पास ले जा रहा था, तभी अजमेरी गार्डन के पास एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. आरोप है कि कार चला रहे अकील खान ने अपने पिता नासिर खान के इशारे पर जानबूझकर राकेश को कुचला. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया है.