राखी के पवित्र बंधन से गूंजा कारली कैंप: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जवानों को बांधी राखी, कहा- "आपके बलिदान से ही हम सुरक्षित"

राखी के पवित्र बंधन से गूंजा कारली कैंप: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जवानों को बांधी राखी, कहा- "आपके बलिदान से ही हम सुरक्षित"
राखी के पवित्र बंधन से गूंजा कारली कैंप: मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जवानों को बांधी राखी, कहा- "आपके बलिदान से ही हम सुरक्षित"

रायपुर, 31 जुलाई 2025।दंतेवाड़ा के कारली सुरक्षा कैंप में आज रक्षाबंधन का पर्व एक अनूठे और भावपूर्ण अंदाज में मनाया गया। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने देश के वीर जवानों के कलाई पर राखी बांधकर न केवल उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की, बल्कि उनके अदम्य साहस और बलिदान को हृदय से नमन किया। इस पवित्र धागे में बंधा था एक पूरा देश, जो अपने प्रहरियों के प्रति अटूट विश्वास और सम्मान से भरा था। मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जवानों से आत्मीय संवाद में उनके परिवारों का हाल-चाल पूछा और कहा, "आप देश की ढाल हैं। यह राखी सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि आपके प्रति हमारे विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। आपके कारण ही हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं।" उनकी आंखों में जवानों के लिए सम्मान और गर्व साफ झलक रहा था। उन्होंने जवानों को मिठाइयां बांटीं और रक्षा पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। 

बहरहाल इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिलाओं और गणमान्य नागरिकों ने भी जवानों के कलाई पर राखी बांधी। कैंप में मौजूद हर शख्स का चेहरा भावुकता और गर्व से चमक रहा था। एक महिला ने राखी बांधते हुए कहा, "हमारे भाई दिन-रात सीमा पर खड़े हैं, तभी हम त्योहार मना पाते हैं।" 

इस दरम्यान मंत्री ने जवानों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके कल्याण और सुविधाओं के लिए हर कदम पर उनके साथ है। यह आयोजन न केवल रक्षाबंधन के भावनात्मक बंधन को दर्शाता है, बल्कि उन अनाम वीरों के प्रति समाज की गहरी श्रद्धा को भी उजागर करता है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं। कुलमिलाकर कारली कैंप में आज राखी का यह उत्सव एक संदेश बन गया- कि देश का हर नागरिक अपने जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।