महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी को कार्यक्रम से निकाला:मोतिहारी में सरकार बदलने की बात पर मुखिया ने भगाया; बदलाव यात्रा पर हैं तुषार

महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी को कार्यक्रम से निकाला:मोतिहारी में सरकार बदलने की बात पर मुखिया ने भगाया; बदलाव यात्रा पर हैं तुषार
मोतिहारी में रविवार को महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी को एक कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया गया। वे तुरकौलिया प्रखंड स्थित पंचायत भवन में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ मौजूद एक शख्स ने नीतीश सरकार बदलने की बात कही। इसके बाद स्थानीय मुखिया विनय कुमार साह आग कबूला हो गए। उन्होंने तुषार गांधी को कार्यक्रम से बाहर जाने को कह दिया। तुषार गांधी इन दिनों भितिहरवा आश्रम से पदयात्रा कर रहे हैं। इसी यात्रा के दौरान वे रविवार को तुरकौलिया पहुंचे। वहां उन्होंने गांधी जी से जुड़े ऐतिहासिक नीम के पेड़ का भ्रमण किया।