बाल दिवस पर चिटकाहीपारा स्कूल में धूम: पुष्प वर्षा से स्वागत, टॉफी-न्योता भोज के साथ मेला रोमांच

बाल दिवस पर चिटकाहीपारा स्कूल में धूम: पुष्प वर्षा से स्वागत, टॉफी-न्योता भोज के साथ मेला रोमांच
बाल दिवस पर चिटकाहीपारा स्कूल में धूम: पुष्प वर्षा से स्वागत, टॉफी-न्योता भोज के साथ मेला रोमांच

सूरजपुर। रामानुजनगर विकासखंड के संकुल कोट स्थित माध्यमिक/प्राथमिक शाला चिटकाहीपारा कोट में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया, जिसने माहौल को उत्साह से भर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष धनी राम सिंह, पंच हीरालाल सिंह और बिहारी लाल सिंह जैसे अतिथियों की मौजूदगी में संस्था प्रमुख सुरेंद्र राजवाड़े ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाया। अन्य शिक्षकों ने गीत, कविता और कहानी के जरिए शुभकामना संदेश दिए, जो बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर गए।शासन के निर्देश पर बाल मेला और FLN मेला का आयोजन रोमांचक रहा। बच्चों ने विभिन्न अवधारणाओं पर आधारित शैक्षणिक गतिविधियों में हिस्सा लिया और अपनी प्रस्तुतियां देकर सबको प्रभावित किया। खुशी का आलम तब दोगुना हो गया, जब सभी बच्चों को टॉफी बांटी गई और न्योता भोज कराया गया। भोजन मंत्र के साथ शुरू हुए इस भोज में बच्चे लुत्फ उठाते नजर आए।कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर ने किया, जबकि आभार देवचंद सिंह ने जताया। प्रधान पाठक सुरेंद्र राजवाड़े के नेतृत्व में फुल सिंह, देवचंद सिंह, केशरी राजवाड़े, लक्ष्मी प्रसाद ठाकुर, शालिनी साहू, रोहित कुमार साहू, जशलाल सोनवानी, निर्मल प्रसाद, नंद लाल, सुमन नामदेव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। यह आयोजन बच्चों के लिए यादगार पल बन गया!