भीषण गर्मी में राहत का प्याऊ: भारत स्काउट एवं गाइड्स ओडगी ने किया ‘प्याऊ घर’ का शुभारंभ
ओड़गी 24 अप्रैल 2025।तपती गर्मी में राहगीरों के लिए राहत की सांस बनकर सामने आया भारत स्काउट एवं गाइड्स ओडगी का सेवा संकल्प। छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा के आदेश के तहत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ‘प्याऊ घर’ का शुभारंभ किया गया।यह प्याऊ घर ओडगी के मुख्य मार्ग पर स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने स्थापित किया गया है, जहां राहगीरों को शुद्ध ठंडा जल एवं गुड़ उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेवा पहल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारी रखते हुए लोगों को गर्मी में राहत देने का प्रयास है। बहरहाल समर्पण, सेवा और सहयोग की भावना को साकार करता यह प्याऊ घर, ओडगी के लिए प्रेरणा का स्रोत जरूर बनकर उभरा है।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में अभिषेक सिंह (सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी), मो. महमूद (बीपीओ ओडगी), प्रदीप कुमार सिंह (संकुल प्राचार्य), संजय देव पांडेय (जन शिक्षक), अवध कुमार पाठक, प्रमोद कुमार पाठक, सुरेंद्र दुबे एवं अन्य समाजसेवी प्रमुख रूप से शामिल हुए।भारत स्काउट एवं गाइड्स टीम की सक्रिय भूमिका में कुंजलाल यादव (विकासखंड सचिव), स्काउट मास्टर चंद्रभवन सिंह कंवर, कब मास्टर चंद्रिका सिंह, भीम प्रसाद पैकरा, जैल सिंह, आयुष कुमार, जय सिंह एवं जग नारायण सिंह आदि ने विशेष योगदान दिया।