मंत्री जी के काफिले को सड़कें 'VIP', जनता के लिए धूल का 'स्वागत ड्रिल'

मंत्री जी के काफिले को सड़कें 'VIP', जनता के लिए धूल का 'स्वागत ड्रिल'
मंत्री जी के काफिले को सड़कें 'VIP', जनता के लिए धूल का 'स्वागत ड्रिल'

अम्बिकापुर में 'गड्ढा मरम्मत ड्रामा': नेता आए तो सड़कें चमकीं, जनता को फिर धूल चटाने की तैयारी

अम्बिकापुर। शहर की सड़कें अब आम जनता की नहीं, नेताओं के 'स्वागत समारोह' की सजावट बन गई हैं। विधायक से मंत्री बने राजेश अग्रवाल के पहले अम्बिकापुर आगमन से पूर्व अफसरों की नींद टूटी, और देवीगंज रोड समेत काफिले के रास्तों पर गड्ढों को भरने की होड़ मच गई। लेकिन ये मरम्मत कितनी 'पक्की'...? जरा-सी बारिश और धूप में धूल उड़कर जनता की सांसों में समा जाएगी। फिर वही 'धूल भरा स्वागत'!गलियों से लेकर मुख्य मार्ग तक, खस्ताहाल सड़कें बरसों से मरम्मत की बाट जोह रही हैं। आम आदमी वाहन और हड्डियां बचाता है, लेकिन नेता आए तो सड़कों को 'VIP मेकओवर'! स्थानीय लोग तंज कसते हैं- फूल-मालाओं से क्या, धूल और गड्ढों से स्वागत करो, यही तो 'विकास का असली चेहरा' है।मंत्री जी के रास्ते फिलहाल 'चकाचक', लेकिन जनता पूछ रही- ये चमक कब तक...? क्या मंत्री की शपथ के साथ सड़कों को भी नई जिंदगी मिलेगी, या धूल-गड्ढों का 'स्वागत मॉडल' अम्बिकापुर की 'नगर संस्कृति' बन जाएगा...? जनता की उम्मीदें हवा में, सवाल जमीन पर