मानसून की दस्तक से पहले बिजली की तैयारी: सूरजपुर जिले में 23 मई से 9 जून तक इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल, रहें तैयार....

मानसून की दस्तक से पहले बिजली की तैयारी: सूरजपुर जिले में 23 मई से 9 जून तक इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल, रहें तैयार....

सूरजपुर, 20 मई 2025। मानसून का मौसम नजदीक है और इसके स्वागत के लिए सूरजपुर जिले में बिजली विभाग पूरी तरह तैयार है। विद्युत लाइनों और उपकरणों को दुरुस्त करने के लिए 23 मई से 9 जून तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। यह रखरखाव कार्य मानसून के दौरान निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने इसकी विस्तृत योजना तैयार की है, ताकि बारिश के मौसम में बिजली की कोई भी तकनीकी खराबी परेशानी न बन सके। दरअसल मानसून में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं से विद्युत लाइनों और उपकरणों को नुकसान का खतरा रहता है। इस रखरखाव के जरिए विद्युत विभाग कमजोर तारों, ट्रांसफार्मरों और अन्य उपकरणों की मरम्मत करेगा, ताकि बिजली आपूर्ति में बाधा न आए और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। विभाग ने नागरिकों से इस दौरान धैर्य और सहयोग की अपील की है। 

बिजली बंद होने का यह है शेड्यूल:  

विभाग ने अलग-अलग फीडरों के तहत बिजली बंद करने का शेड्यूल जारी किया है। प्रभावित क्षेत्र इस प्रकार हैं:  

-23 मई:11 के.व्ही. बड़कापारा फीडर - बड़कापारा, मेनरोड, चंदरपुर रोड।  

- 25 मई:11 के.व्ही. चंदरपुर फीडर - चंदरपुर, संडे हाउस, सभी पारा मोहल्ला।  

- 26 मई:11 के.व्ही. नयनपुर फीडर - नयनपुर औद्योगिक क्षेत्र, गिरवरगंज।  

27 मई:11 के.व्ही. पचिरा फीडर - पचिरा, बेलटिकरी, तिलसिंवा, टोल प्लाजा।  

28 मई:11 के.व्ही. पर्री फीडर - पर्री, महंगावा, सरनापरा, लाइवलीहुड कॉलेज, पतरापारा।  

29 मई:11 के.व्ही. नेवरा फीडर - नेवरा, डुमरिया, पसला, पीढ़ा, सरमा, नरेशपुर, उंचडीह, करंजी और आसपास के सभी गांव।  

30 मई:11 के.व्ही. नमदगिरी फीडर - नमदगिरी, रामनगर, सोहागपुर, करंजी और आसपास के सभी गांव।  

31 मई:11 के.व्ही. कलेक्ट्रेट फीडर - सभी सरकारी कार्यालय, न्यायालय, तहसील ऑफिस, पुराना कलेक्ट्रेट, पुराना एस.पी. ऑफिस।  

2 जून:11 के.व्ही. देवीपुर फीडर - पंपापुर, देवीपुर, लांची और आसपास के सभी गांव।

 5 जून:11 के.व्ही. टाउन फीडर* - केतका रोड, भैयाथान रोड, कब्रिस्तान पारा, गोपालपुर, महंगावा। 

7 जून:11 के.व्ही. सर्किट हाउस फीडर - मानपुर, सर्किट हाउस, जिला पंचायत, कलेक्ट्रेट कम्पोजिट बिल्डिंग, तिलसिंवा।  

 9 जून:11 के.व्ही. केतका फीडर - केतका, जोबगा, लांछा और आसपास के सभी गांव।