मुस्लिम कमेटी की अनोखी और सराहनीय पहल गरीब बेटियों की शादी में अब जगह नहीं बनेगी रुकावट, आशियाना मैरिज गार्डन मुफ्त में होगा उपलब्ध
सूरजपुर 22 अप्रैल 2025 द शूटर। जिले के बिश्रामपुर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द और मानवीय सेवा की एक मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम कमेटी द्वारा एक विशेष पहल की गई है। सोमवार को आशियाना मैरिज गार्डन नामक शादी घर का भव्य उद्घाटन हुआ, जहां गरीब और जरूरतमंद बेटियों की शादी के लिए बिलकुल नि:शुल्क स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।इस आयोजन में समाज के सभी वर्गों और धर्मों के लोग शामिल हुए, जिससे सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश गया। इस दरम्यान मुस्लिम कमेटी ने स्पष्ट किया कि यह शादी घर सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि हर जाति, वर्ग और धर्म के जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध होगा। यह एक समावेशी सोच है जो समाज को जोड़ती है, तोड़ती नहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा..
आज के दौर में जब हर चीज़ महंगी होती जा रही है, तब इस तरह का कदम उठाना मानवता की सच्ची सेवा है। इस शादी घर के निर्माण से अब किसी भी गरीब परिवार की बेटी की शादी में जगह की दिक्कत आड़े नहीं आएगी।
भारी संख्या में लोग हुए शामिल
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें सुभाष गोयल, राजेश यादव, नरेंद्र जैन, विनोद जिंदल, धर्मेंद्र गुप्ता, प्रेम, सरफराज शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कलाम, वाहिद, गयासु के साथ-साथ सलीम खान, एजाज अहमद, आसिफ कुरैशी, जलालुद्दीन उस्मानिया, खुर्शीद आलम, जाहिद कुरैशी, हाजी मकबूल, शमीम अंसारी, अशरफ अली, मेहदी हसन, अकबर, अयान का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन इमाम हाफिज हुसैन ने किया, जिनकी ओजपूर्ण वाणी ने माहौल को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।
सिर्फ शादी नहीं, यह है सामाजिक बदलाव की शुरुआत
कमेटी के इस प्रयास की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है। उक्त जानकारी सार्वजनिक होने पर लोगों के बीच जनचर्चा में सर्वाधिक तौर पर सराहना करते हुए कहा जा रहा है कि यह सिर्फ एक शादी घर नहीं, बल्कि गरीबी और असहायता के खिलाफ सामाजिक क्रांति की नींव है। आशियाना मैरिज गार्डन आने वाले समय में हजारों बेटियों के जीवन में नई रौशनी लेकर आएगा।