मैनपाट के सुदूर ग्रामों में कलेक्टर की जनचौपाल: सुनीं समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश,पीएम जनमन योजनांतर्गत सड़क-आवास का निरीक्षण, ग्रामीणों की जरूरतों पर हुई सार्थक चर्चा
अम्बिकापुर। जिले के विकासखण्ड मैनपाट के सुदूर ग्रामों में शनिवार को प्रशासनिक सक्रियता की एक नई मिसाल देखने को मिली। कलेक्टर विलास भोसकर ने प्रशासनिक अमले के साथ ग्राम पंचायत कोट के गिट्टीकला और बाघढोढा गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को न केवल सुना, बल्कि उनके त्वरित समाधान के लिए ठोस निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कुलमिलाकर कलेक्टर की इस पहल से मैनपाट के सुदूर ग्रामों में विकास की नई उम्मीद जगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने से उन्हें बेहतर भविष्य की उम्मीद बंधी है।
आम के पेड़ तले जनचौपाल, ग्रामीणों ने खोले दिल के राज
ग्राम गिट्टीकला में आम के पेड़ के नीचे आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर भोसकर ने ग्रामीणों से उनकी जरूरतों और समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। पेयजल, बिजली, सड़क, राशन, स्वास्थ्य और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति जानी। ग्रामीणों ने पेयजल की गंभीर समस्या का जिक्र किया, जिसके समाधान के लिए कलेक्टर ने कुआं निर्माण और बोरवेल स्वीकृति के निर्देश दिए। राशन वितरण में हो रही असुविधा को देखते हुए उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी को प्रत्येक माह निश्चित तारीख पर ट्रैक्टर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि ग्रामीणों को समय पर राशन मिल सके।इस दरम्यान कलेक्टर ने सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों और उनके निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने सरपंच और मितानिनों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण के लिए आगामी मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का आदेश दिया।
बाघढोढा में पहाड़ी कोरवा समुदाय से संवाद
पहाड़ी कोरवा बाहुल्य ग्राम बाघढोढा में कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को समझा। पीएम जनमन योजनांतर्गत आवास स्वीकृति और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। राशन की दूरी की समस्या को दूर करने के लिए मड़वासराई में नवीन पीडीएस भवन के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर नहर निर्माण के लिए भी जिला पंचायत सीईओ को कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया गया।
निर्माणाधीन सड़क और पीएम आवास का लिया जायजा
कलेक्टर ने पीएम जनमन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण किया और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय पर पूरा करने के लिए पाबंद किया। इसके अलावा, ग्राम मुसाखोल में पीएम आवास योजना के तहत पहाड़ी कोरवा हितग्राही के निर्माणाधीन आवास का अवलोकन किया और हितग्राहियों से उनकी जरूरतों पर चर्चा की।