मैनपाट में गोवर्धन पूजा से लौट रहे संत समाज के लोगों का पिकअप पलटा, 6 से अधिक घायल
अंबिकापुर(ब्रेकिंग)।मैनपाट मार्ग पर कालीघाट के पास एक भीषण सड़क हादसे में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम से लौट रहे संत समाज के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, दरिमा थाना क्षेत्र के कालीघाट के पास संत समाज के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर गोवर्धन पूजा से लौट रहे थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे की खबर मिलते ही सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और अपने वाहन से सभी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सांसद ने प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।