मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने दबोचा, 50 हजार की हीरो होंडा पैशन प्रो बरामद
अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेश यादव उर्फ राजू (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई एक हीरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल (कीमत 50 हजार रुपये) बरामद की गई है। यह कार्रवाई सीतापुर थाना पुलिस की सक्रियता से संभव हुई।प्रकरण के अनुसार, सोनतराई भूलसीटिकरा निवासी फिरोज लकड़ा ने 30 मई 2025 को सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि 22 मई 2025 को उलकिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान उनकी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG/15/CQ/9561) अज्ञात चोर ने चुरा ली। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की और संदेही राजेश यादव को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ में राजेश ने अपराध कबूल किया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक रघुनाथराम भगत, आरक्षक धनकेश्वर यादव, राकेश यादव और कृष्णा खेस की भूमिका सराहनीय रही। सरगुजा पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है।