"मोर दुवार साय सरकार" अभियान के तहत ग्रामीणों को मिला आवास योजना का लाभ जिला पंचायत अध्यक्ष व सीईओ ने किया सर्वे, पात्र हितग्राहियों को सौंपे स्वीकृति पत्र
अम्बिकापुर 20 अप्रैल 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार की प्राथमिकता में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत “मोर दुवार साय सरकार” महाभियान में अब तक वंचित पात्र परिवारों को पक्के घर दिलाने का प्रयास तेज हो गया है। इसी कड़ी में लूण्ड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत सपड़ा में आवास प्लस 2.0 सर्वे का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निरूपा सिंह ने खुद मोबाइल ऐप से हितग्राहियों — श्रीमती लौहा थोल्का और श्रीमती सुंदरबाई — का सर्वे कर योजना की पारदर्शिता और गंभीरता को दर्शाया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी और लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर हितग्राहियों का सम्मान भी किया गया।
सीतापुर में सीईओ ने किया निरीक्षण
इसी क्रम में जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत सोनतराई में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय अग्रवाल ने भी स्वयं पहुंचकर पात्र हितग्राहियों का सर्वे किया। उन्होंने श्रीमती सुंदरी देवी/अमर का सर्वे कर उन्हें योजना में शामिल किया।सीईओ ने निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। समय पर निर्माण पूरा करने वाली महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रथम किस्त पाने वाले हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी सौंपे गए।ग्राम पंचायत हरदीसांड और बनेया में आवास स्थलों का भी निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, पंचायत अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।