मौसमी बीमारियों का कहर, रामानुजनगर अस्पताल तैयार
सूरजपुर/रामानुजनगर ।बरसात के इस सीजन में रामानुजनगर क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। बुखार, सर्दी-खांसी, वायरल संक्रमण, पेट दर्द और उल्टी-दस्त जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रामानुजनगर अस्पताल पूरी तरह सतर्क मोड में है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रियंका शर्मा के कुशल प्रबंधन से अस्पताल में दवाइयों का पर्याप्त भंडार, व्यवस्थित स्टाफ ड्यूटी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मरीजों को समय पर जांच, परामर्श और दवाएं मिल रही हैं, जिससे भीड़ के बावजूद व्यवस्था सुचारु है।वहीं दूसरी तरफ प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूलन सिंह मरावी स्वास्थ्य सेवाओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उनके नियमित निरीक्षण और जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयासों से अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं अपडेट हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मच्छरों से बचाव करें, साफ पानी पिएं, दूषित जल से दूर रहें और लक्षण दिखते ही तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें। समय पर इलाज से बीमारियों को गंभीर होने से रोका जा सकता है। कुलमिलाकर रामानुजनगर में जहां मौसमी बीमारियां चुनौती बनी हुई हैं, वहीं अस्पताल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य बनी हुई हैं। यह इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है।