राज्यपाल श्री रमेन डेका का अम्बिकापुर दौरा : हितग्राहियों से संवाद, महिलाओं को प्रोत्साहन, सैनिक स्कूल में गार्ड ऑफ ऑनर

राज्यपाल श्री रमेन डेका का अम्बिकापुर दौरा : हितग्राहियों से संवाद, महिलाओं को प्रोत्साहन, सैनिक स्कूल में गार्ड ऑफ ऑनर
राज्यपाल श्री रमेन डेका का अम्बिकापुर दौरा : हितग्राहियों से संवाद, महिलाओं को प्रोत्साहन, सैनिक स्कूल में गार्ड ऑफ ऑनर

अंबिकापुर 25 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका शुक्रवार को एकदिवसीय प्रवास पर सरगुजा के अंबिकापुर पहुंचे। दिनभर के दौरे में उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी और महिला स्व-सहायता समूहों की सराहना करते हुए लाखों रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

सैनिक स्कूल में मिला गार्ड ऑफ ऑनर

राज्यपाल सैनिक स्कूल विक्रमबत्रा ब्लॉक अंबिकापुर पहुंचे तो कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया। स्कूल की प्रिंसिपल कर्नल रीमा सोबती ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनका आगमन छात्रों के लिए प्रेरणादायक है।

गांव पहुंचकर देखा पीएम आवास का काम

राज्यपाल सबसे पहले पहुंचे मेंड्राकला ग्राम पंचायत, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हितग्राही श्री राजकुमार यादव के पक्के मकान का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने खुद घर में जाकर परिवारीजनों से बात की, बच्चों से उनके पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इसके बाद श्री डेका ने पीएम आवास योजना के पांच अन्य लाभार्थियों - श्री प्रेमसाय, श्री रामलोचन, श्री शंकर, श्री शनि और श्री उदयदास को प्रतीकात्मक चाबी और उपहार सौंपे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की योजनाएं अब सीधे जमीन पर दिख रही हैं, और इससे लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है।

किसानों से संवाद : पूछा – फसल कैसी चल रही है

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसानों से भी सीधा संवाद किया। तेजन राम, बोधन राम, बडहाराम, दिगम्बर, कृष्ण प्रसाद, सुभाष राजवाड़े, शिवमंगल, अजय, महेश और अर्जुन जैसे किसानों ने बताया कि योजना से उन्हें खेती में मदद मिल रही है और किस्तें समय पर मिल रही हैं। राज्यपाल ने कहा – “हमारा लक्ष्य है कि किसान आत्मनिर्भर बनें और उनके खेत-खलिहान हमेशा हरे-भरे रहें।”

टीबी मरीजों को मिले पोषण किट, दी गई नियमित दवा सेवन की सलाह

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पांच मरीजों को अतरिक्त पोषण आहार किट भी बांटे। उन्होंने मरीजों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया और दवाओं का नियमित सेवन करने की अपील की।

दीदियों को दी लाखों की सौगात, कहा – आप आत्मनिर्भर भारत की असली पहचान हैं

दौरे के दौरान राज्यपाल ने बिहान योजना के तहत स्व सहायता समूहों की महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने जय मां शक्ति और वन देवी समूह को 3-3 लाख, रोशनी और समृद्धि समूह को 12-12 लाख और सबेरे महिला समूह को 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे।

राज्यपाल ने लखपति दीदियों से भी चर्चा की और उनकी सफलता की कहानियां सुनी। उन्होंने कहा – “आप जैसी महिलाएं देश की असली ताकत हैं, जो आत्मनिर्भर भारत को साकार कर रही हैं।”

खादी गमछा और भित्तिचित्र भेंट कर किया गया सम्मानित

समारोह के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हैंडलूम से बने खादी के गमछे और पारंपरिक भित्तिचित्र भेंट कर राज्यपाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए बहुत विशेष है, क्योंकि यह आत्मनिर्भरता और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है।

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने एक पेड़ मां के नाम रुद्राक्ष के पौधे का किया रोपण

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती चंपावती डेका की स्मृति में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। 

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ आयोजन

कार्यक्रम में संभागायुक्त श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, एसपी श्री राजेश कुमार अग्रवाल, डीएफओ श्री तेजस शेखर, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल और अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।