राज्योत्सव 2025: बुलेट ट्रेन वाली रफ्तार से होगा सरगुजा का विकास मंत्री नेताम का धमाकेदार वादा- '25 की छलांग, अगले 25 में उड़ान
अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का भव्य शुभारंभ, तीन दिवसीय जिला स्तरीय समारोह शुरू
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के 25वें राज्योत्सव के अवसर पर रविवार को कला केंद्र मैदान में जिला स्तरीय तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने दीप प्रज्वलित कर 'छत्तीसगढ़ महतारी' को नमन किया। हजारों लोगों की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा।मंत्री नेताम ने अपने उद्बोधन में राज्य की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 25 वर्ष पूर्व सड़क, बिजली और स्कूल सपना थे, आज अम्बिकापुर से हवाई सुविधाएं संचालित हो रही हैं। अगले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ विकसित भारत का इंजन बनेगा। उन्होंने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास, धान पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 70 लाख महिलाओं को मासिक 1000 रुपये की सहायता राशि जैसे उपलब्धियों का उल्लेख किया।लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा कि यह युवा राज्य की रजत जयंती है । जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह, नगर निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिंनी, उपाध्यक्ष देवनारायण यादव, कलेक्टर विलास भोसकर और एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो सहित अधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।
हितग्राहियों को लाखों रुपये की सामग्री वितरित
मंत्री नेताम ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का अवलोकन किया और हितग्राहियों को सामग्री वितरित की। कृषि विभाग ने मूंग बीज, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड और फसल बीमा प्रदान किए। उद्यान विभाग ने ग्राफ्टेड टमाटर पौधे दिए। श्रम विभाग ने 157 महिलाओं को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत 20-20 हजार रुपये के चेक सौंपे। पंचायत विभाग ने तीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, घड़ी और प्रमाण पत्र दिए। पशुपालन विभाग ने बकरी और मुर्गी चूजे, स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड, मछलीपालन ने जाल और आइस बॉक्स वितरित किए। समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण और शादी अनुदान प्रदान किए। कुल मिलाकर लाखों रुपये की सामग्री एक ही दिन में वितरित की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोक गायिका हिमांगी त्रिपाठी, प्रियांशु मिश्रा, शताक्षी वर्मा, राहुल मंडल ग्रुप और विशेष श्रीवास्तव की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। चंकी पांडे और शिवम का कत्थक, सृष्टि भदोरिया का शास्त्रीय नृत्य सराहनीय रहा। स्कूली बच्चों ने शिव तांडव, गणेश वंदना, देवी नृत्य, मोटिवेशनल डांस और विकसित छत्तीसगढ़ थीम पर प्रस्तुतियां दीं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जेडी नृत्य प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं।
25 वर्षों की विकास यात्रा के स्टॉल
मैदान में 25 वर्षों की विकास गाथा दर्शाने वाले स्टॉल लगाए गए। राजस्व, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, जेल, हस्तशिल्प, नगर पंचायत, हाउसिंग बोर्ड, सी-मार्ट आदि विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी। जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास, विद्युत और क्रेडा विभागों ने भी भाग लिया।तीन दिवसीय समारोह सोमवार को भी जारी रहेगा। आयोजकों ने आमजन से इसमें शामिल होने की अपील की है।