रामनगर के राहुल जायसवाल बने सांसद प्रतिनिधि, स्कूल विकास को मिलेगी नई दिशा

रामनगर के राहुल जायसवाल बने सांसद प्रतिनिधि, स्कूल विकास को मिलेगी नई दिशा

सूरजपुर/दतिमा मोड़। सूरजपुर जिले के रामनगर क्षेत्र के लिए खुशखबरी! युवा समाजसेवी राहुल जायसवाल को सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल रामनगर का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। यह नियुक्ति शिक्षा और जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।राहुल की समाजसेवा, जनसेवा भावना और युवाओं में लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वे स्कूल की समस्याओं और विकास कार्यों को सांसद तक पहुंचाकर शासन स्तर पर समाधान की पहल करेंगे।स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने इस नियुक्ति पर हर्ष जताया और इसे क्षेत्र के लिए सकारात्मक कदम बताया। राहुल ने सांसद चिंतामणि महाराज का आभार जताते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मैं विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दूंगा।”रामनगर में इस नियुक्ति से उत्साह का माहौल है और क्षेत्रवासियों ने राहुल के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।