राशन घोटाला: कमलेश्वरपुर में 2 आरोपी गिरफ्तार, चावल गबन का खुलासा
अम्बिकापुर, 18 मई 2025। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन दुकान से चावल की हेराफेरी कर गबन करने के मामले में कमलेश्वरपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने हितग्राहियों के राशन को गबन कर शासकीय संपत्ति का दुरुपयोग किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420, 409, 34 भा.द.वि. और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की।मामले का खुलासा तब हुआ जब मैनपाट के खाद्य निरीक्षक नवीन सिंह ने 26 जुलाई 2024 को कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज की। शिकायत के अनुसार, शासकीय उचित मूल्य दुकान कलजीबा के संचालक बलराम केरकेट्टा (46) और समिति उपाध्यक्ष जलसो पन्ना (32) ने अप्रैल और मई 2024 के दौरान 17 राशन कार्ड धारियों को केवल एक माह का चावल वितरित किया, लेकिन ऑनलाइन रिकॉर्ड में दो माह का चावल वितरण दर्शाया। इस फर्जीवाड़े से शासकीय खाद्यान्न चावल का गबन किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस ने गवाहों के बयान, घटनास्थल का निरीक्षण और खाद्य निरीक्षक के मौका जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की। पूछताछ में बलराम केरकेट्टा और जलसो पन्ना ने अपराध स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि 2019 से वे ग्राम पंचायत कलजीबा में पीडीएस दुकान का संचालन कर रहे थे। अप्रैल में सभी हितग्राहियों को राशन वितरित किया गया, लेकिन मई में 17 हितग्राहियों को राशन नहीं दिया गया, फिर भी पावती रजिस्टर में वितरण दर्ज कर लिया गया। गबन किया गया चावल खाने-पीने में खर्च होने की बात भी सामने आई। पुलिस ने आरोपियों से वितरण पंजी रजिस्टर बरामद किया और दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर भगत, आरक्षक राम प्रसाद निकुंज, लुकन साय कुजूर, मनोरथ यादव, धनेश्वर पैकरा, अमित मिज और सूरज राठिया की सक्रिय भूमिका रही।