लखनऊ गए परिवार के सूने घर में चोरी की वारदात, रामानुजनगर पुलिस ने चंद घंटों में ही चोरी की गुत्थी सुलझाई और दो शातिर चोर गिरफ्तार

लखनऊ गए परिवार के सूने घर में चोरी की वारदात, रामानुजनगर पुलिस ने चंद घंटों में ही चोरी की गुत्थी सुलझाई और दो शातिर चोर गिरफ्तार

सूरजपुर ।लखनऊ गए परिवार के सूने घर को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ करने वाले दो शातिर चोर आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गए। रामानुजनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर क्षेत्र में फैली सनसनी को शांत कर दिया है। चोरों से पूरा चोरी गया माल भी जब्त कर लिया गया है। दरअसल घटना 6 मई की है जब रामानुजनगर निवासी वैभव माहेश्वरी अपने परिवार सहित निजी कार्य से लखनऊ रवाना हुए थे। 11 मई की सुबह जब वे लौटे तो घर का पिछला दरवाजा टूटा मिला। अंदर अलमारी की तलाशी लेने पर पता चला कि सोने-चांदी के कीमती जेवरात गायब हैं। पीड़ित ने तत्काल रामानुजनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी व एसएसपी आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर रामानुजनगर पुलिस टीम मामले पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दिया, मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने संदेह पर शिवप्रसाद साहू उर्फ तन्नू (20) एवं मिथलेश पाण्डेय उर्फ रवि (20) को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो दोनों टूट गए। उन्होंने कबूला कि 9 मई की रात उन्होंने घर के पीछे से दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया और अलमारी से सारे जेवर चोरी कर आपस में बांट लिए।पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया सामान जब्त कर लिया, जिसमें सोने की बाली, नाक की फूल्ली, टूटी चैन, चांदी का मंदिर, तुलसी पौधा, पायल, कड़ा, सिक्के और अन्य बहुमूल्य सामग्री शामिल है। चोरी में प्रयुक्त पेचकश व चाभी भी बरामद कर ली गई है।गौरतलब है कि दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। बहरहाल पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो एवं एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र पुजारी के मार्गदर्शन में रामानुजनगर पुलिस टीम एएसआई मनोज पोर्ते, आरक्षक दीपक यादव, सैनिक देवचंद पाण्डेय, पंकज पटेल और रजनीश पटेल ने सराहनीय भूमिका निभाई।