वायरल वीडियो पर पुलिस की फटाफट कार्रवाई: जोड़ा पीपल में लाठी-डंडों की मारपीट, दोनों पक्षों के 6 गिरफ्तार

वायरल वीडियो पर पुलिस की फटाफट कार्रवाई: जोड़ा पीपल में लाठी-डंडों की मारपीट, दोनों पक्षों के 6 गिरफ्तार

अम्बिकापुर। थाना कोतवाली अंतर्गत जोड़ा पीपल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरगुजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर दोनों पक्षों के खिलाफ दो अलग-अलग अपराध दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में दोनों पक्षों द्वारा हंगामा मचाने और मारपीट करने की घटना दर्ज की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी अग्रवाल ने कोतवाली थाना प्रभारी को सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप, अपराध क्रमांक 874/25 के तहत धारा 296(बी), 351(2), 115(2) और 3(5) बीएनएस के आरोप में केशरी पक्ष के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिसमें संदीप केशरी,मनीष केशरी,अनीष केशरीसभी जोड़ा पीपल, थाना कोतवाली के निवासी हैं।इसी प्रकार, अपराध क्रमांक 875/25 के तहत उक्त धाराओं में दूसरे पक्ष से रामू ताम्रकार ,भारत ताम्रकार और आर्यन ताम्रकार ये भी जोड़ा पीपल के निवासी हैं।पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। मामले की आगे जांच और विवेचना जारी है। एसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल सामग्री को गंभीरता से लिया जाता है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। स्थानीय स्तर पर शांति बहाल करने के प्रयास जारी हैं।