विधायक के जन्मदिन पर सीएम ने दिया विकास का उपहार,अन्नप्राशन में हुए शामिल पोती को खीर खिलाकर जताया अपनापन

विधायक के जन्मदिन पर सीएम ने दिया विकास का उपहार,अन्नप्राशन में हुए शामिल पोती को खीर खिलाकर जताया अपनापन
विधायक के जन्मदिन पर सीएम ने दिया विकास का उपहार,अन्नप्राशन में हुए शामिल पोती को खीर खिलाकर जताया अपनापन

सुशासन तिहार पर मुख्यमंत्री पहुंचे विधायक के गांव पटना, ग्रामीणों को मिली बहुप्रतीक्षित योजनाओं की सौगात

सूरजपुर 08 मई 2025।सुशासन तिहार का उल्लास जब सूरजपुर जिले के पटना गांव पहुंचा, तो यह पर्व एक ऐतिहासिक क्षण में बदल गया। यह गांव क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी का गृह ग्राम है, और इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय  के आगमन ने गांववासियों को एक यादगार दिन का तोहफा दे दिया।मुख्यमंत्री का पारंपरिक छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार स्वागत हुआ—आरती, तिलक और पांव पखारने की रस्म के साथ। मुख्यमंत्री सीधे विधायक मरावी के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले उनकी पोती के अन्नप्राशन संस्कार में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने खुद खीर खिलाकर बच्ची को आशीर्वाद दिया। यह दृश्य आत्मीयता से भरपूर था, जिसने जननेता के मानवीय पक्ष को उजागर किया।इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने विधायक का जन्मदिन भी पूरे उल्लास से मनाया। केक काटा गया, और पूरे गांव ने एक सुर में “दीर्घायु हो” की शुभकामनाएं दीं। इस भावनात्मक अवसर को और खास बनाते हुए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र को विकास का उपहार भी सौंपा। उन्होंने मंच से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें प्रमुख रहीं:कुमेली जलप्रपात को विकसित कर पर्यटन स्थल में बदला जाएगा, जिससे स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा।पटना गांव के सरना देवधाम का सौंदर्यीकरण कर उसे सांस्कृतिक विरासत के रूप में विकसित किया जाएगा।ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण और नव निर्माण प्राथमिकता के साथ शुरू किया जाएगा। बहरहाल इन घोषणाओं से पटना गांव सहित समूचे विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।  मुख्यमंत्री ने विधायक के साथ गांव में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर आम जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री और विधायक के बीच का यह आत्मीय रिश्ता सिर्फ एक राजनीतिक दृश्य नहीं, बल्कि जनसेवा की भावना का उदाहरण बनकर सामने आया। पूरे आयोजन में न कोई औपचारिकता थी, न दूरी—बस था तो स्नेह, सेवा और समर्पण का दृश्य, जिसने पटना गांव को एक नई पहचान दी। इस दरम्यान जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक भैयालाल राजवाड़े, राजेश अग्रवाल, प्रमोद मिंज, वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष मुरलीमनोहर सोनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमसेन गोयल,बाबूलाल अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता जबकि प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव डॉ. बसावा राजू, जिले के प्रभारी सचिव भूवनेश यादव, आईजी दीपक झा, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, कलेक्टर एस.जयवर्धन, डीएफओ पंकज कमल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।