विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर अग्रसेन गौशाला में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
अम्बिकापुर, 26 अप्रैल 2025।विश्व पशु चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को अग्रसेन गौशाला, चठिरमा में पशुधन विकास विभाग द्वारा विशेष बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 305 पशुओं को गलघोंटू एवं एक टैगिया रोग से बचाने के लिए टीकाकरण किया गया, जबकि 208 पशुओं को कृमिनाशक दवाएं पिलाई गईं। इस दौरान 19 बीमार पशुओं का मौके पर ही उपचार कर राहत दी गई।
शिविर का शुभारंभ पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ. आर.पी. शुक्ला, अतिरिक्त उप संचालक डॉ. सी.के. मिश्रा एवं अग्रसेन गौशाला के अध्यक्ष श्री हीरालाल गर्ग ने पारंपरिक रीति से गाय और बधिया को माला पहनाकर व गुड़ खिलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ पोषण एवं प्रबंधन से जुड़ी तकनीकी जानकारियाँ भी दी गईं।
पशु चिकित्सक डॉ. सुनील मिंज ने उपस्थित पशुपालकों व गौशाला प्रबंधकों को पशु स्वास्थ्य एवं देखभाल के महत्वपूर्ण गुर बताए। शिविर में गौशाला के उपाध्यक्ष श्री जय भगवान अग्रवाल, श्री राम निवास जायसवाल, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी श्री बृजेंद्र सिंह, श्री उमेश कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में पशुप्रेमी उपस्थित रहे।