व्यवसायिक फसलों से होगी खुशहाली: कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
सूरजपुर। जिले के किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने जिला पंचायत सभाकक्ष में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में खरीफ सीजन की तैयारियों, बीज-खाद की उपलब्धता से लेकर विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और व्यापक स्तर पर हो, ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने कहा कि जिले को केवल धान पर निर्भर न रखते हुए दलहन, तिलहन और व्यवसायिक फसलों को बढ़ावा दिया जाए। बाजार मांग के अनुरूप उत्पादन सुनिश्चित करते हुए किसानों को बेहतर मूल्य दिलाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
कोदो, कुटकी और रागी जैसी पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने हेतु विशेष कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को वैकल्पिक फसलों की ओर प्रेरित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करें।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पशु पंजीयन, टीकाकरण और उपचार की प्रगति पर चर्चा की और मोबाइल यूनिट्स के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर सेवाएं देने के निर्देश दिए। उद्यानिकी और मत्स्य विभागों ने भी अपने विभागीय कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी।बैठक के अंत में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि "समयबद्ध, पारदर्शी और परिणामकारी क्रियान्वयन ही किसानों की स्थिति सुधार सकता है।" सभी विभाग मिलकर कार्य करें ताकि योजनाओं का सीधा लाभ जिले के किसानों और ग्रामीणों तक पहुंच सके।