शराब तस्करी का भंडाफोड़, 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

शराब तस्करी का भंडाफोड़, 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

बलरामपुर। वाड्रफनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए 20.640 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी संदीप कुमार जायसवाल के पास से 8pm व्हिस्की की 48 पाउच और हेवर्ड 5000 की 24 कैन बियर, कुल कीमत 8640 रुपये की शराब बरामद की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल (सीजी30 एफ 4406) को भी जब्त कर लिया। मामला 17 सितंबर 2025 का है, जब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वाड्रफनगर चौकी के सामने सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान शहर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। चालक संदीप, निवासी गिरवानी (थाना रघुनाथनगर), ने संदिग्ध बोरे में शराब होने की बात छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को तलाशी में दो कार्टून में भारी मात्रा में शराब मिली। पूछताछ में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बकरिहवां बभनी से शराब खरीदकर बनारस रोड के होटल-ढाबों में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में शराब और मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। संदीप को जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर में पेश कर जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।