शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: सीतापुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा
अम्बिकापुर। सीतापुर थाना पुलिस ने महिला अपराध के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी रोशन तिर्की को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी को धर दबोचा।दिनांक 22 सितंबर 2025 को पीड़िता ने सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि देवगढ़ माझापारा निवासी रोशन तिर्की (21 वर्ष) ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 383/25, धारा 64(2)(एम) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की और आरोपी रोशन तिर्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव पाण्डेय, उप निरीक्षक रघुनाथ राम भगत, आरक्षक धनकेश्वर यादव, राकेश यादव और कृष्णा खेस ने सक्रिय भूमिका निभाई।