शादी का झूठा वादा, 6 साल तक शोषण; 24 वर्षीय युवक जेल में

शादी का झूठा वादा, 6 साल तक शोषण; 24 वर्षीय युवक जेल में

बलरामपुर। रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरना के 24 वर्षीय कुमार मंगलम उर्फ करण कुशवाहा को पुलिस ने शादी का प्रलोभन देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 69 बीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी करण कुशवाहा ने वर्ष 2019 से शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए और उसका शारीरिक शोषण किया। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।